जौनपुर: यूपी की टॉपर सूची में शमिल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डीएम ने मेधावियों को दिया एक लाख का चेक व प्रशस्ति पत्र
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष-2023 में प्रदेश में उत्कृष्ट अंक प्रापत करने वाले जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन कार्यालय लखनऊ में आयोजित मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी एलईडी टीवी के माध्यम से दिखाया गया। लोक भवन कार्यालय लखनऊ से मुख्यमंत्री के द्वारा उत्तर प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं जिन्होंने यूपी की टॉपर सूची में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये है उन्हें सम्मानित किया गया, छात्र-छात्राओं को एक लाख रु पए का चेक एवं प्रशस्ति पत्र गोल्ड मेडल एवं टैबलेट वितरित किया गया। इसी क्रम में बुधवार को जनपद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 22 छात्र-छात्राओं को जिसमें हाईस्कूल की छात्रा जेली मौर्या, श्रेया उपाध्याय, सगुन यादव, आर्दश यादव, महिमा कनौजिया, विशाखा सिंह, नवनीत यादव, अंजली यादव इण्टरमीडिएट के छात्र रवि यादव, मुस्कान यादव को दिया गया। इसी प्रकार जिलेवार टाप टेन में हाईस्कूल के साक्षी यादव, निखिल पाण्डेय, इण्टर के रु द्र शर्मा, नीलाक्षी यादव, रजा अली खान, मुस्कान यादव, आयुषी यादव, ज्योति चौहान, अपर्णा यादव, रु चि यादव को 21 हजार रु पए का चेक, गोल्ड मेडल एवं टैबलेट, प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम द्वारा दिया गया है। उन्होंने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षकों आदि को भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने मेधावी छात्र छात्राओं से कहा कि जो यह धनराशि आप लोगों को आज दी गई है उससे आगे की पढ़ाई करके अच्छे पदों पर जाकर जनपद का नाम रोशन करें। कार्यक्रम का संचालन रंजना उपाध्याय ने किया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक मौजूद रहे।