लाइव आकर तीर्थानंद राव ने पीया जहर, अस्पताल में भर्ती | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई. कपिल शर्मा के साथ काम कर चुके एक्टर और कॉमेडियन तीर्थानंद राव ने सोशल मीडिया पर लाइव सेशन के दौरान आत्महत्या करने का प्रयास किया. फेसबुक पेज पर लाइव आकर उन्होंने बताया कि उनके वर्तमान हालातों के लिए एक महिला जिम्मेदार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह उस महिला के साथ ‘लिव-इन’ में थे. महिला पर आरोप लगाया कि उसने उन्हें इमोशनल ब्लैकमेल किया और उनसे पैसे भी मांगे.
तीर्थानंद राव ने कहा, “मैं इस महिला की वजह से 3-4 लाख रुपये के कर्ज में हूं. मैं उसे पिछले साल अक्टूबर से जानता हूं. उसने भायंदर में मेरे खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और मुझे पता भी नहीं था कि किस वजह से. तब वह मुझे फोन भी करती थी और कहती थी कि वह मिलना चाहती है.” उन्होंने अपनी बात करते-करते सुसाइड अटेम्प्ट किया.
तीर्थानंद राव ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कीड़े मारने की दवाई की बोतल निकाली और एक गिलास में डालकर पी लिया. तीर्थनांद का वीडियो देखकर उनके दोस्त तुरंत उनके घर पहुंचे जहां अभिनेता बेहोशी की हालत में पाए गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया और उन्हें अस्पताल ले गए.
- तीर्थांनंद राव पहले भी कर चुके हैं आत्महत्या करने की कोशिश
यह पहली बार नहीं है जब तीर्थानंद राव ने आत्महत्या का प्रयास किया है. तीर्थानंद ने दिसंबर 2021 में भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी. यह घटना 27 दिसंबर, 2021 को हुई, जब राव फेसबुक पर लाइव हुए और अपने अस्सिटेंट को भी फोन किया कि वह कई कारणों से जीवन में यह कठोर कदम उठा रहे हैं. जब न्यूज 18 ने एक्टर के पास पहुंचा तो उन्होंने खुलासा किया, “पिछले दो साल वास्तव में कठिन रहे हैं. मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वास्तव में मेरे पास कोई बचत नहीं है.”
- तीर्थांनंद ने खाली पेट या एक वड़ा पाव खाकर गुजारे दिन
तीर्थांनंद राव ने आगे कहा, “मुझे ‘पाव भाजी’ नाम की एक फिल्म सहित कुछ काम मिला है, जो अभी रिलीज होनी है, लेकिन उन्होंने मुझे पैसे नहीं दिया है. मैंने कुछ वेब-सीरीज भी की हैं. कई दिन ऐसे भी रहे हैं जब मैंने कुछ भी नहीं खाया या सिर्फ एक वड़ा पाव खाकर गुजारा किया. मुझे एहसास हुआ कि इस झंझट से निकलने का एकमात्र तरीका मेरे जीवन को समाप्त करना है.”
![]() |
Advt. |