जौनपुर: बोर्ड की पहली बैठक में विकास कार्यो पर हुई चर्चा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में गुरु वार को नव गठित नगर पंचायत की पहली बोर्ड बैठक हुई। बैठक की नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उम्मे रहिला ने किया। जिसमें सभासदों ने पेयजल आपूर्ति की समस्या के लिए प्लम्बर की अतिरिक्त व्यवस्था किये जाने और साफ सफाई के लिए और सफाईकर्मियों को रखने का प्रस्ताव रखा जिसको अध्यक्ष उम्मे रहिला ने स्वीकार करते हुए अधिशासी अधिकारी से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने को कहा है, इसके अलावा सभासदों ने बरसात से पहले नालियों की साफ सफाई की मांग किया जिससे की सड़को पर जलजमाव की स्थिति न उत्पन्न होने पाए। बैठक में दस में से नौ सभासदों की मौजूदगी रही। बैठक में उपस्थित सभी सभासदों ने अपने अपने वार्ड के विकास के लिए प्रस्ताव दिये। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शासन के आदेश पर पहली बोर्ड की बैठक बुलाई गई। जिसमें सभासदों के प्रस्तावों को वरीयता के आधार पर कराने का अनुमोदन अध्यक्ष श्रीमती उम्मे राहिला ने किया है। सभी कार्यो की सूची शासन को भेजी जाएगी। जिसपर धन मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा। उम्में रहिला ने उपस्थित सभी लोगों को आ·ाासन दिया कि बिना भेदभाव के कार्य पूर्ण कराए जाएंगे। इस मौके पर सभासद हीरामनी देवी, परवेज कुरैशी, जगत नारायण, दिलशाद अहमद, शमा परवीन, सुलाबी देवी, विनोद प्रजापति, सिद्दीका बानो, तथा नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |