नया सवेरा नेटवर्क
सड़कों पर आवारा घूम रहे छुट्टा पशु
मुफ्तीगंज जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के रामपुर बाजार में केराकत जौनपुर मार्ग पर छुट्टा पशुओं का जमवाड़ा लगा हुआ है। आए दिन छुट्टा पशुओं के चलते राहगीर चोटिहल होते रहते हैं। इधर प्रशासन का दावा है कि ब्लॉक में पशुवाहन से छुट्टा पशुओं को लाद कर गौशालाओं पर पहुंचाया जाता है। हालात को देखने से तो ऐसा लगता है कि केवल कागज पर ही छुट्टा मवेशियों को उठाकर गौशाला में भेजा जा रहा है जबकि धरातल पर कहानी कुछ और ही बयां कर रही है। इसका जीता जागता सबूत यह है कि दर्जनो छुट्टा पशु रामपुर बाजार में अपना अड्डा जमाए हुए है और प्रशासन बे खबर है। केराकत जौनपुर मार्ग से प्रतिदिन आला अधिकारी इसी रामपुर बाजार से गुजरते है लेकिन इन पशुओं को कोई देखता नही है। ये मवेशी दिन रात सड़कों पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं।
Advt |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ