जौनपुर: छह मवेशियों संग पशु तस्कर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के बभनियांव गांव के पास वध के लिए ले जाये जा रहे 6 पशुओं समेत एक पशुतस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। पशु तस्कर के पास से एक पिकअप, मोबाईल, 1160 रु पया नगद बरामद किया गया। सोमवार के दिन थानाध्यक्ष मीरगंज को मुखबिर से सूचना मिली कि बंधवां से पशुओ को लादकर कुछ पशुतस्कर प्रयागराज की तरफ जा रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता हमराहियों समेत चौकी इंचार्ज जंघई रामबिलास के साथ बभनियांव के पास ग्रामीणों के सहयोग से बैरियर लगाकर गुजर रहे वाहनों पर नजर गड़ाए रहे कि तभी बंधवां की तरफ से तेज रफ्तार से आती एक पिकप पुलिस को देख चालक ने वाहन रोक मोड़ने लगा। जिसे शंका होने पर पुलिस जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार - पशुतस्कर वाहन रोड के बगल खड़ी कर मोड़ने लगे। शंका होने पर वाहन को देखा तो अंदर पशु लदे थे। जिसे देख उन्हें पकड़कर थाने लाया गया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए पशुतस्कर ने पूछताछ में भीमसेन पुत्र रामसुरेश निवासी बडेपुर जनपद अम्बेडकर नगर बताया। जिनके ऊपर कानूनी कार्यवाही करते हुए पशुक्ररता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई।


