जौनपुर: नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का हुआ शुभारंभ | #NayaSaveraNetwork

नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का हुआ शुभारंभ  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

डीएम व सीडीओ ने योग दीप प्रज्ज्वलित कर की शुरूआत

जौनपुर। नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का औपचारिक शुभारंभ जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम द्वारा पर्यावरणीय लोहिया पार्क में दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी द्वारा हर घर तक योग को पहुंचाने के लिए सभी संभव प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया और बताया गया की नियमित और निरन्तर योगाभ्यास को दैनिक दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाकर व्यक्ति अपने मनोदैहिक स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बना सकता है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि योग हमारी प्राचीनतम अध्यात्मिक विकास की उच्चतम कोटि की साधना पद्धति है जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तानांतरण की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसलिए हर घर तक योग को पहुंचाकर रोग मुक्ति का महाअभियान चलाया जा सकता है। पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले मनोदैहिक स्वास्थ्य के बारे में बताया गया। ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन और त्रिकोणासनों को जहां खड़े होकर किया गया वहीं बैठकर और लेटकर भद्रासन, शशकासन, भुजंगासन और शव आसनों के साथ कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी और शीतली प्राणायामों के साथ ध्यान का अभ्यास कराया गया और अन्त में योग संकल्प के साथ शांति पाठ करके योग सत्र का समापन हुआ। इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी डॉ कमल सहित अन्य अधिकारीगण एवं नागरिकगण ने भी योग किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में बुद्धवार देर सायं योगा सप्ताह 15 से 21 जून तक मनाए जाने के क्रम में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि हर ग्राम पंचायत में लगभग 100 लोगों का समूह बनाकर किसी बड़े विद्यालय में योगा कार्यक्रम का आयोजन करें तथा उसका फोटोग्राफस भी लिया जाए जिससे जनमानस में इसका व्यापक प्रचार प्रसार हो सके। उन्होंने कहा कि योग करने से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में वृद्धि होती है अपितु मानिसक स्वास्थ्य भी बना रहता है। योगा करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। उन्होंने क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया कि योगा प्रशिक्षकों को योगा कार्यक्रमों में  योग कराने हेतु आमंत्रित किया जाए एवं योगा प्रशिक्षुओं से भी योगा कराया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य राजस्व अधिकारी को कलेक्ट्रेट परिसर में योगा आयोजन हेतु नोडल नामित किया। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया कि अपने अपने स्टाफ को योगा हेतु प्रेरित करें एवं समूह में फोटोशूट भी कराकर ऑफिशियल ग्रुप में डालें। जिलाधिकारी ने तहसील बदलापुर में पार्क में योगा कराए जाने का भी निर्देश दिया, उन्होंने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, सीएससी पर भी योगा कार्यक्रम आयोजित कराए जाने का निर्देश दिया। योग सप्ताह के प्रत्येक दिनों पर आयोजित होने वाले सभी योगा कार्यक्रमों एवं सभी विभागो के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा योगा की फोटो खींचकर विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। कहा कि जनपद में जहां-जहां भी कार्यक्रम आयोजित हो रहा है आम जनमानस को योगा सप्ताह में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए।

*Mount Literaa Zee School | Great School. Great Future Jaunpur | Learning Today for A Better Tomorrow | Admissions Open 2023-24 NURSERY to GRADE XII | 7311171181, 82, 83, 87 | mlzs.jaunpur@mountlitera.com | www.mlzsjaunpur.com | Facebook : Mount Litera Zee School Jaunpur | Instagram : mountlierazeeschool_jaunpur | Jaunpur-Prayagraj Highway, Fatehganj, Jaunpur - 222132 | NayaSaveraNetwork*
Advt



*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन




*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें