जौनपुर: उत्कृष्ट कार्यो से लायंस क्लब मेन बना मॉडल क्लब:सौरभ | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: उत्कृष्ट कार्यो से लायंस क्लब मेन बना मॉडल क्लब:सौरभ | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लायंस क्लब मेन द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक यात्रा संपंन

जौनपुर। लायन्स क्लब मेन द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आधिकारिक यात्रा कार्यक्रम नगर के एक मैरेज हाल में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सौरभ कान्त व फर्स्ट लायन लेडी आफ डिस्ट्रिक्ट राजुल कांत ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।  आरपी सिंह ने ध्वज वंदना कराया। डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राकेश श्रीवास्तव ने अतिथियो का स्वागत किया। संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने अध्यक्षीय प्रतिवेदन पढ़ते हुए इस सत्र में किये गए सेवा कार्यों व उपलब्धियों के बारे में बताया। सचिव राजीव श्रीवास्तव ने वर्ष भर किये गए सेवा कार्यो की रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से व्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत किया। चार्टर सचिव अरु ण त्रिपाठी ने क्लब के ऐतिहासिक इतिहास पर प्रकाश डाला।  इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सौरभ कांत ने लायन्स इन्टरनेशनल से लायन्स क्लब जौनपुर मेन हेतु आया हुआ माडल क्लब का प्रशस्ति पत्र व शील्ड संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता को प्रदान किया। मुख्य अतिथि सौरभ कांत ने लायन्स क्लब के सेवा कार्यो की बहुत सराहना करते हुए कहा कि ये क्लब मण्डल व मल्टिपल में उच्च स्थान रखता है और उत्कृष्ट कार्यो के लिए जाना जाता है। ये बड़े गर्व की बात है कि ये क्लब अपने उत्कृष्ट कार्यो की बदौलत मण्डल का पहला माडल क्लब बन गया है, जिसे कि लायन्स इन्टरनेशनल द्वारा माडल क्लब से सम्मानित किया गया है। आगे सौरभ कांत ने अपील किया कि सत्र के बचे हुए समय 30 जून तक सदस्यता वृद्धि, सेवा कार्य, व एलसीआईएफ में सहयोग पर विशेष बल दे। उन्होंने बेहतर कार्य करने पर अध्यक्ष संदीप गुप्ता, सचिव राजीव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, राकेश श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र गुप्ता, अरु ण त्रिपाठी, महेन्द्रनाथ सेठ, डॉ अजीत कपूर, डॉ मदन मोहन वर्मा, डॉ संदीप मौर्या, अमित पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव, विवेक सेठ मोनू, मदन गोपाल गुप्ता, राम कुमार साहू, शत्रुघ्न मौर्य, ज़ीहशम मुफ्ती, परमजीत सिंह, नीरज शाह, संजय खान व लियो अध्यक्ष हर्षित रंजन को मल्टिपल के सर्टिफिकेट/पिन से सम्मानित किया। एरिया लीडर जीएटी डॉ क्षितिज शर्मा ने मण्डल में आगे होने वाले कार्यक्रमो की जानकारी दिया। इस अवसर पर संस्था द्वारा कैंसर के मरीजों के लिए मासिक क्लिनिक शुरू करने हेतु बैनर का उदघाटन मुख्य अतिथि द्वारा कराया गया। इस क्लिनिक के माध्यम से डॉ अर्चित कपूर (कैंसर रोग विशेषज्ञ) द्वारा कैंसर के मरीजों की जांच किया जायेगा। आभार शकील अहमद ने व्यक्त किया। संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर रीजन चेयरमैन अशोक मौर्य, जोन चेयरपर्सन प्रतिमा गुप्ता, गोपीचंद साहू, अनिल गुप्ता, संजीव मौर्य, अनिल वर्मा, शिवानन्द अग्रहरि, संजय सिंघानिया, रंजीत सिंह, संगीता गुप्ता, मधु चतुर्वेदी, डॉ. चन्द्रकला मौर्य, हेमा श्रीवास्तव, रविन्द्र कालरा, सुधारानी, आदि उपस्थित रहे।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt



*Mount Literaa Zee School | Great School. Great Future Jaunpur | Learning Today for A Better Tomorrow | Admissions Open 2023-24 NURSERY to GRADE XII | 7311171181, 82, 83, 87 | mlzs.jaunpur@mountlitera.com | www.mlzsjaunpur.com | Facebook : Mount Litera Zee School Jaunpur | Instagram : mountlierazeeschool_jaunpur | Jaunpur-Prayagraj Highway, Fatehganj, Jaunpur - 222132 | NayaSaveraNetwork*
Advt



*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें