जौनपुर: तेज रफ्तार कार दुकान को तोड़ते हुए पलटी,लाखों का नुकसान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार में गुरु वार को एक कार दुकान से टकरा कर पांच फीट ऊपर जाकर पलट गई। कार की चपेट में आकर लाखो रु पये का नुकसान हुआ। संयोगवश दुकान का मालिक बाल बाल बच गया। कार में सवार तीनो युवक घायल हुए है। उसमें से एक युवक को गम्भीर चोट आयीं है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार मालिक को पकड़ लिया है। कल्याणपुर बाजार की तरफ से तेज रफ्तार में स्विफ्ट कार जफराबाद की तरफ जा रही थी। उक्त बाजार में नत्थनपुर निवासी रवि शंकर मौर्या की चाइनीज खाने की दुकान है। कार में चंदन निषाद व नंदन पुत्रगण कैलाश निषाद निवासी मोथहा,तथा रंजीत कुमार पुत्र पलटू यादव निवासी बीबीपुर सवार थे। चंदन निषाद को काफी गम्भीर चोट आई है। बाकी दोनों भी घायल हुए हैं गाड़ी मालिक रंजीत कुमार खुद गाड़ी में सवार था। दुकान के मालिक रविशंकर मौर्या ने बताया कि हमारा करीब दो लाख रु पये का नुकसान हो गया है । जिसमे दुकान ध्वस्त हो गयी। उसका सारा सामान टूट फुट गया। मोटर साइकिल कार से कुचल कर लगभग नष्ट हो गयी है। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गयी है। कार चला रहे युवक को लोगों ने नशे में होना बताया।