जौनपुर: सड़क हादसे में सरकारी स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की हुई मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मिठाई लाल सोनकर
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर में गुरूवार को हुये सड़क हादसे में सरकारी स्कूल के चतुर्थ कर्मचारी की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नखास निवासी राजेश उर्फ बबलू सरोज 40 वर्ष जफराबाद क्षेत्र के महरूपुर में संचालित एक प्राइमरी स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। वह गुरूवार को अपनी मोटरसाइकिल कहीं से लौट रहे कि रास्ते में केशवपुर के पास असंतुलित होकर सड़क पर गिर गये। इसी दौरान पीछे से आ रहा ऑटो उनके ऊपर चढ़ गया। परिणामस्वरूप उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।