जौनपुर: एसपी ग्रामीण सारनाथ महादेव मंदिर पहुंच मातहतों को दिये निर्देश | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बक्शा जौनपुर। आगामी 4 जुलाई से शुरू हो रहें मलमास मास एवं श्रावण मेले को देखते हुए एसपी ग्रामीण क्षेत्र के शम्भूगंज बाजार के समीप ऐतिहासिक सारनाथ महादेव मंदिर पहुँचे। उन्होंने सीओ सदर एसपी उपाध्याय थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह के साथ भगवान शिव का दशर््ान पूजन किये। एसपी ग्रामीण ने मंदिर पुजारिन श्रीमती माला शुक्ला से दशर््ान-पूजन में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली। आने वाले श्रद्धालुओं को सुचारू रूप से दशर््ान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। करीब दो माह तक चलने वाले मलमास मास में दुकानदारों से किसी भी प्रकार की अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का थानाध्यक्ष को निर्देश दिया। उन्होंने मन्दिर परिसर में जगह-जगह गड्ढों में होने वाले जलभराव को लेकर भक्तों को होने वाली असुविधा के प्रति अभी से तैयारी करने का निर्देश दिया। एसपी ने मेला शुरू होने से लेकर समापन तक चुस्त-दुरु स्त ब्यवस्था रखने हेतु एसओ को निर्देश दिया। इस दौरान उपनिरीक्षक गोपालजी तिवारी, ग्राम प्रधान पुत्र वृजेश यादव, ज्वाला सिंह, जितेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


नया सबेरा का चैनल JOIN करें