प्रयागराज: बोर्ड परीक्षा में चमक बिखेरने वाले मेधावियों का सम्मान | #NayaSaveraNetwork




नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 की राज्य एवं जिला मेरिट में स्थान बनाने वाले मेधावियों को बुधवार को संगम सभागार कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महापौर उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी, जिलाधिकारी संजय खत्री तथा जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने राज्य की सूची के 14 एवं जिला की सूची में आठ मेधावियों को चेक, प्रशस्ति पत्र, टैबलेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया। महापौर ने कहा कि हमारे मेधावी विद्यार्थी कल के भविष्य है। 

हमारा सम्मान मेधा के कारण ही रहा है। महापौर ने छात्रों को सलाह दी कि अपने लक्ष्य से भटकाव नहीं होना चाहिए। दृढ़ होकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़े सफलता अवश्य प्राप्त होगी। डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि राज्य की मेरिट में स्थान बनाने वाले 14 मेधावियों के बैंक खाते में एक-एक लाख एवं जिले की मेरिट के आठ मेधावियों के खाते में 21-21 हजार की धनराशि भेजी जा चुकी है। 

लखनऊ में सम्मानित छह विद्यार्थियों के खाते में भी एक-एक लाख भेज दिया गया है। संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, बीएस यादव, विक्रम बहादुर सिंह, अवधेश प्रताप सिंह, बृजेश श्रीवास्तव, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।

*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ