प्रयागराज: किसान के दो बेटों का नीट-यूजी में चयन | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। नीट-यूजी के परिणाम में शंकरगढ़ के मझोले किसान धीरेन्द्र सिंह के दो बेटों आदित्य सिंह और उदित सिंह का एकसाथ चयन हुआ है। सीएवी इंटर कॉलेज से इसी साल 12वीं की परीक्षा पास करने वाले दोनों भाईयों ने पहले प्रयास में सफलता हासिल की है। 


बड़े भाई आदित्य को 720 में से 665 जबकि छोटे उदित को 641 अंक मिले हैं। आदित्य ने ऑल इंडिया 3813 (1232 ओबीसी रैंक) और उदित ने 9612 (3668 ओबीसी रैंक) हासिल की है। दोनों भाईयों ने सफलता का श्रेया अपने शिक्षक संजय सिंह को दिया है। 

पिता धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव में 10 बीघा खेती है। मां अंचला सिंह पिछले नौ सालों से दोनों बेटों को लेकर शहर में रह रही थी ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा सके। मंगलवार को परिणाम घोषित हुआ तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ