जौनपुर: पर्यटन विकास के तहत नवीनीकरण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: पर्यटन विकास के तहत नवीनीकरण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

कार्यदायी संस्था को समयबद्ध गुणवत्तायुक्त कार्य का दिया निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मंगलवार को नगर के शाहीपुल के पास स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर, काली मंदिर, दुर्गा मंदिर एवं शिव मंदिर का पर्यटन विकास कार्यक्रम के तहत चल रहे नवीनीकरण के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।  उक्त कार्य में घाट एवं सीढि़यों, साइड पीचिंग, छतरी, हाईमास्ट, टॉयलेट, चेंजिंग रूम, डस्टिबन, सोलर हाईमास्ट लाइट के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड निर्माण इकाई तृतीय से कार्य की लागत, कार्य प्रारंभ होने की तिथि की जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि समयबद्ध और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए तय समय सीमा में कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि वर्षा होने के पूर्व मजदूरों की संख्या में यथोचित वृद्धि करते हुए कार्य को शासन की मंशा के अनुरूप जल्द से जल्द पूर्ण कराये। नमामि गंगे मिशन के कार्य का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा घरों एवं कारखानों का गंदा पानी नाली के माध्यम से गोमती नदी में गिराए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया की नाले की टैपिंग शीघ्र करा ले जिससे गंदा पानी गोमती नदी के जल को प्रदूषित न करे। अधिशासी अभियंता नगर पालिका को निर्देशित किया कि संबंधितों को चेतावनी देते हुए गोमती नदी में गंदे पानी को न गिराने का निर्देश दें। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी/पर्यटन सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


नया सबेरा का चैनल JOIN करें