जौनपुर: रीजनल ग्रैंड फीनाले एवं म्यूजिकल इवनिंग में हुआ ऑडिशन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुरों की बरसात में देर शाम तक भीगते रहे श्रोता
'पिया तोसे नैना लागे रे' जैसे गीतों से गुलजार रही शाम
करंजाकला जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के आर्यभट्ट प्रेक्षागृह में आयोजित रीजनल ग्रैंड फीनाले एवं म्यूजिकल इवनिंग का संगम कला ग्रुप दिल्ली द्वारा आयोजित स्वर्गीय मास्टर मदन की याद में 40 वां राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता ''सुरतरंग'' का फाइनल ऑडिशन देर शाम तक चला। सुरों के संग्राम कुल 64 प्रतिभागियों ने अपने हुनर का जौहर दिखाते हुए दशर््ाकों का दिल जीत लिया। एक से एक नायाब प्रतिभाओं ने अपनी कला का प्रदशर््ान करते हुए आल इंडिया क्वार्टर फाइनल दिल्ली जाने के लिये अपनी जगह बनाई। कुल 12 लोग आल इंडिया क्वार्टर फाइनल दिल्ली के चयनित किये गए। कार्यक्रम की शुरु आत मुख्य अतिथि पीयू के वित्त अधिकारी संजय कुमार रॉय, विशिष्ट अतिथि परीक्षा नियंत्रक वी.एन.सिंह, सहायक कुलसाचिव अजीत, सहायक रजिस्ट्रार दीपक सिंह, प्रोफेसर देवराज सिंह, सुशील प्रजापति, धीरज श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित करके किया। आये हुए अतिथियों को संस्था की महसचिव सुनैना सिंह ने बैच लगा के सम्मानित किया बाद में संस्था के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय प्रमुख कृष्णा पटेल ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को अवार्ड से सम्मानित किया। निर्णायक की भूमिका में गायक मुकेश सिंह, पार्षगायक मुन्ना सहारा, संगीतकार अनुराग भोलिया ने निभाया। संचालन टी.वी एंकर राहुल सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने सभी आमंत्रित संगीत कलाकार अविनिद्र तिवारी, पंडित सूर्यप्रकाश मिश्र, निकिता सिंह, राहुल पाठक, अतुल पटेल, अमित श्रीवास्तव, शफीक अहमद, आर्यन पटेल को शाल और मोमेंटो देक र सम्मानित किया। संस्था के क्षेत्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बताया कि जनपद का यह कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा। उन्होंने कहा कि हमारा सपना है कि जौनपुर को बेस्ट चैप्टर के राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हो। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजू सिंह , शशिधर उपाध्यक्ष, सीमा गुप्ता, उदयशंकर मौर्या का विशेष योगदान रहा।
![]() |
Advt |