जौनपुर: क्षेत्रवासियों को मिली नई ट्रेन मेमू की सौगात | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर जौनपुर। जलालगंज स्टेशन पर सोमवार के दिन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के प्रथम आगमन पर सांसद बीपी सरोज के निर्देश पर भाजपा जिला महामंत्री डॉ अजय कुमार सिंह, मण्डल अध्यक्ष जलालपुर रणविजय सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया। जलालगंज स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव से क्षेत्रवासियों को काफी सुविधा होगी। वरु णा ट्रेन के परिचालन बंद होने के बाद से ही लगातार क्षेत्रवासियों की मांग रही है जिसे ध्यान में रखते हुए मछलीशहर सांसद ने रेल मंत्रालय भारत सरकार से इस ट्रेन के परिचालन सुनिश्चित कराने का प्रयास किया, जिसके फलस्वरूप सोमवार को लोकसभा क्षेत्रवासियों को यह महत्वपूर्ण सौगात मिली जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। ट्रेन शिवपुर से 4:50 पर चलकर 5:25 पर जलालगंज पहुंचेगी फिर उतरेटिया लखनऊ 10:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में शाम 5:10 बजे उतरेटिया लखनऊ से चलकर 10:17 बजे जलालगंज पहुंचेगी। इस अवसर पर जटाशंकर सिंह, संदीप द्विवेदी,नागेंद्र सिंह, कृष्णचंद्र चौबे, प्रदीप चौहान, धीरेंद्र सिंह, सुशील निषाद,भैयालाल सरोज, किशन सिंह, विपिन सिंह एवं दर्जनों कार्यकर्ता, क्षेत्रवासी मौजूद रहे।