जौनपुर: दबंगों ने गिराया बाउंड्री वाल,पुलिस जांच में जुटी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मझगवां खुर्द गांव में सोमवार की देर रात्रि में दबंगों ने नवनिर्मित बाउंड्री वाल को गिरा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्रदेव यादव निवासी मझगवां खुर्द ने अपनी आराजी का दफा 41 कराया था पत्थर गड्डी भी हो चुकी थी। उप जिलाधिकारी केराकत नेहा मिश्रा के आदेश पर सोमवार की सुबह भारी पुलिस बल के साथ नायब तहसीलदार केराकत एवं कानूनगो के साथ राजस्व टीम के लोग मौके पर पहुंचकर कब्जा दखल कराया। सारे दिन काम होता रहा और खेत की बाउंड्री लगभग 5 फीट चारों तरफ से उठ चुकी थी कि देर रात में दबंगों ने धावा बोलकर बाउंड्री वाल गिराने लगे और मना करने पर इंद्रदेव के मकान पर चढ़ आये। उनके घर पर लगे सीमेंट की चादर को ईट और पत्थरों से मार मार कर चकनाचूर कर दिये। इन्द्रदेव ने घटना की सूचना स्थानीय थाने की चौकी पुलिस चौकी पराऊगंज सहित डायल 112 पर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही सभी लोग फरार हो गये। इंद्रदेव ने स्थानीय थाने पर राजेश यादव दिनेश यादव पुत्र गण बिरजू दिलीप पुत्र बृजलाल यादव राकेश उर्फ मल्लू पुत्र लालचंद एवं आठ अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाने पर तहरीर दे दिया है पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |