जौनपुर: प्रस्तावित कार्य स्थलों का निरीक्षण कर भेजें रिपोर्ट:डीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
स्थानीय निकाय की बैठक में ईओ को दिये गये निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में बुधवार की देर शाम डूडा के शासी निकाय की 18वीं बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित नाली एव इण्टरलाकिंग की परियोजना के अनुमोदन पर चर्चा हुई। डीएम ने सभी उपस्थित नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे कल तक एक बार पुन: सभी प्रस्तावित निर्माण कार्य स्थलों का निरीक्षण कर लें और अपने निकाय में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित कार्य स्थलों का वीडियोग्राफ बनाकर डूडा कार्यालय में 10 बजे तक उपलब्ध करा दें, जिससे कि अनुमोदित कार्य योजना सूडा लखनऊ को भेजा जा सके। बैठक में सीडीओ, मुख्य राजस्व अधिकारी, बीएसए, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्राचार्य डायट, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, एवं सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी प्रदीप कुमार, शहर मिशन प्रबन्धक जितेन्द्र सिंह, सीएलटीसी रजनीश शुक्ला, बृजनंदन स्वरूप, संदीप चौधरी एवं महेन्द्र अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।