जौनपुर: सड़क दुर्घटना में महिला की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गोहका गांव में अपने मायके में आयोजित दादा के वार्षिक श्राद्ध में शामिल होकर वापस ससुराल जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। बताते है कि थाना तेजीबाजार के दोनई गांव निवासी राहुल मिश्र की पत्नी सुमन देवी (40) वर्ष अपने दादा के वार्षिक श्राद्ध में शामिल होने गोहका गांव आई थी। शनिवार को श्राद्ध कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद सोमवार को अपने भाई आनंद तिवारी के साथ बाइक से अपने घर दोनई जा रही थी। मडि़याहूं रोड पर स्थित जमालपुर गांव के समीप बोलेरो ने बाइक को धक्का मार दिया। जिससे महिला गिर गई और उसे गंभीर चोट आई। मौके पर जुटे लोगो ने निजी वाहन से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पाण्डेय ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।