'जौनपुर लाइव डॉट कॉम' के फेसबुक से जुड़े एक लाख फॉलोवर, करोड़ों में आते हैं व्यूज, टीम ने मनाया जश्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- निरंतर प्रगति के रास्ते पर अग्रसर हो जौनपुर लाइव : राजन मिश्रा
- सटीक जानकारी से बढ़ रही चाहने वालों की संख्या : सविता अंशुमान
जौनपुर। जौनपुर का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'जौनपुर लाइव डॉट कॉम' (www.jaunpurlive.com) के फेसबुक पेज से एक लाख फॉलोवर जुड़ गए है। इसके चाहने वालों की संख्या जौनपुर के साथ-साथ जौनपुरवासी जहां-जहां रहते हैं वहां पर है।
यही वजह है कि जौनपुर लाइव के फेसबुक पेज (www.facebook.com/jaunpurlivenews) से एक लाख फॉलोवर जुड़ने के साथ ही करोड़ों में इसका व्यूज आते हैं। इस संबंध में नगर के एक होटल में एक लाख फॉलोवर होने की खुशी में जौनपुर लाइव की टीम ने अपने शुभचिंतकों के साथ जश्न मनाया।
- निरंतर प्रगति के रास्ते पर अग्रसर हो जौनपुर लाइव : राजन मिश्रा
इस मौके पर जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के पूर्व महामंत्री राजन मिश्रा ने कहा कि जौनपुर लाइव के एक लाख फॉलोवर पूरे हो गए और निरंतर यह प्रगति के रास्ते पर अग्रसर है। जौनपुर लाइव की टीम का संघर्ष हमने करीब से देखा है, जिस लगन और ईमानदारी से जौनपुर लाइव की टीम कार्य करती है उससे निश्चित ही सफलता उनके कदम चूमेगी।
आज एक लाख फॉलोवर हुए है कल 10 लाख होंगे। इसी तरह से समाज को सही और तथ्यात्मक न्यूज परोसने का कार्य जौनपुर लाइव की टीम को करना चाहिए। साथ ही अपनी विश्वसनीयता को भी सदैव बनाए रखना चाहिए।
- सटीक जानकारी से बढ़ रही चाहने वालों की संख्या : सविता अंशुमान
वहीं जौनपुर की शख्सियत, गायिका सविता अंशुमान और समाजसेविका सीता जायसवाल ने संयुक्त रूप से जौनपुर लाइव की सम्पादक क्षमा सिंह को बधाई देते हुए कहा कि क्षमा अपने पेज के लिए बहुत मेहनत कर रही हैं। उनकी टीम के सभी लोग बधाई के पात्र है। जिस तरह से जौनपुर के लोगों को त्वरित समाचार और सटीक जानकारी दी जाती है उससे ही जौनपुर लाइव के चाहने वालों की संख्या बढ़ रही है।
- उठाते रहेंगे जौनपुरियों की आवाज : क्षमा सिंह
अंत में सभी का आभार प्रकट करते हुए सम्पादक क्षमा सिंह ने कहा कि जौनपुरियों ने जौनपुर लाइव डॉट कॉम के फेसबुक पर जो भरोसा जताया है उस भरोसे को हम कभी नहीं तोड़ेंगे। जौनपुरियों की आवाज हम सदैव उठाते रहेंगे।
जौनपुर से जुड़ी हर छोटी-बड़ी, नई और सही स्टोरी, समाचार, समस्याएं का कवरेज करते रहेंगे। इस मौके पर पत्रकार अमित गुप्ता, सुशील तिवारी, प्रमोद गुप्ता, राज सैनी, कुंवर नीतिश राहुल, प्रियंका प्रजापति आदि मौजूद थीं।