नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। सड़कों पर मौत बन कर बे खौफ घूम रहे लावारिस पशु कब किसे मौत की नींद सुला दें कोई नहीं बता सकता है। ऐसे ही एक अवारा सांड के हमले से मीरगंज थाना क्षेत्र के अदारी गांव निवासी एक बृद्ध की मंगलवार की देर शाम मौत हो गई। वे खेत में उगे खरपतवार को जला कर लौट रहे थे। अदारी गांव निवासी सुरेंद्र कुमार गिरी पुत्र लक्ष्मी प्रसाद मंगलवार की शाम खेत से लौटकर घर आ रहे थे। रास्ते मे ही सांड ने अचानक हमला करते हुए सींगों से उठा कर खेत के मेड पर पटक दिया। जिससे वह चिल्लाते हुए बेहोश हो गए। तेज आवाज सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर उन्हें उपचार के लिए मछलीशहर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वही ग्रामीणों ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए बताया कि लावारिस पशुओं के कारण आये दिन लोग गंभीर रूपसे घायल हो रहे हैं। लेकिन इस गंभीर समस्या से आम लोगों को निजात दिलवाने में प्रशासन असफल साबित हो रहा है।
 |
Advt
|
 |
Advt |
 |
Advt.
|