जौनपुर: पिछड़ी जातियों के अधिकार पर चोट कर रही भाजपा:चौधरी विकास | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार पर बोला हमला
केराकत जौनपुर। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार में बैठी भाजपा हिन्दू के नाम पर पिछड़ी जातियों से वोट लेकर सत्ता तो हासिल कर लेती है । किन्तु पिछड़ी जातियों को जब हक अधिकार की बात आती है तो यही भाजपा सरकार उसके हक अधिकार पर चोट पहुंचाने का का कार्य करती है। कहने के लिए प्रधानमंत्री मोदी अपने को पिछड़ी जाति का बताते हैं, लेकिन पिछड़ी जातियों के वे कत्तई हितैषी नहीं हैं। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री पटेल ने पिछड़ी जातियों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार पर केन्द्र व प्रदेश सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जातियों के जनगणना के बगैर पिछड़ी जातियों का विकास संभव नहीं है। उन्होंने एक सवालिया लहजे में कहा कि जब देश में जानवरों की गणना हो सकती है तो पिछड़ी जातियों की गणना क्यों नहीं हो सकती। खुद सरकार पिछड़ी जातियों को हक अधिकार देना नहीं चाहती। बल्कि जो हक अधिकार मिला भी है उसे भी छीनने का कार्य कर रही है। आज बाबा साहब के संविधान को भी नजर अंदाज कर के ब्रााह्मणवादी व्यवस्था को सरकारीकरण किया जा रहा है। श्री पटेल ने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी का जो विज्ञापन दिया गया था उसमें 27 प्रतिशत के स्थान पर सिर्फ साढ़े नौ प्रतिशत पिछड़ी जातियों को आरक्षण दिया गया। यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले 314 बच्चों की नियुक्ति क्रिमी लेयर के नाम पर रोक दिया गया। आज 6 लाख पिछड़ी जातियों के बच्चों की छात्रवृत्ति सरकार ने रोक दिया है। एक सवाल के जवाब में श्री पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार को 2024 में सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक जुट होना जरूरी है। इसके लिए विपक्षी दलों की एकता के लिए प्रयास भी शुरू हो गये हैं। सभी विपक्षी दल लामबंद होने लगे हैं। इसके पूर्व श्री पटेल का वाराणसी से जौनपुर जाते समय केराकत, मुफ्तीगंज ,सेवई नाला व जौनपुर आदि स्थानों पर जगह जगह समर्थकों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालों में केपी सोनकर प्रदेश उपाध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी उप्र, अरविंद फूलटाइमर, आनन्द सोनकर, रविप्रकाश सोनकर, सतीश गौतम,श्रीराम निषाद राष्ट्रीय किसान मोर्चा के वाराणसी मंडल उपाध्यक्ष एवं डॉ. सतीश कुमार सिंह आदि शामिल रहे।