वाराणसी: कूरियर कंपनी के जरिये सोना तस्करी, चार गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। डीआरआई वाराणसी यूनिट ने कूरियर कंपनी खोलकर सोने की तस्करी के अंतरप्रांतीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह का एक सदस्य पीडीडीयू जंक्शन, तीन लखनऊ से गिरफ्तार किये गये। चारों को शुक्रवार को जेल भेजा गया। इनसे पूछताछ के आधार पर कानपुर में भी डीआरआई ने एक को पकड़ा है। इनके पास से 4.8 किलो सोना और 11 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
डीआरआई की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पीडीडीयू जंक्शन पर शुक्रवार को पूर्वा एक्सप्रेस में छापेमारी कर बस्ती के विशेश्वरगंज के दायरपारा निवासी विनय कुमार तिवारी को दबोचा। उसके पास से 70 लाख रुपये का 1200 ग्राम सोना बरामद हुआ। सोना बांग्लादेश से कोलकाता के रास्ते वाराणसी लाया जा रहा था।
उससे पूछताछ में वाराणसी के ब्राइट कूरियर कंपनी का नाम पता चला। इसकी शाखाएं लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर में हैं। सूचना पर लखनऊ की डीआरआई की टीम ने वहां पर कंपनी की शाखाओं में छापेमारी कर तीन को गिरफ्तार किया। इसमें अयोध्या के माया बाजार थाने के तिवारीपुर निवासी अतुल सिंह, सीकर (राजस्थान) के हरिपुरा निवासी राजेश कुमार, बस्ती के मरकैदा मार्केट निवासी शिवनाथ को गिरफ्तार किया। तीनों के पास से 3.6 किलो सोना व 11 लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं। बरामद सोने की कीमत 2.54 करोड़ रुपये है।