जौनपुर: पेड़ से टकराकर बाइक सवार घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के सबरहद के भरौली मोड़ समीप मंगलवार की दोपहर अनियंत्रित बाइक खड्ढे में पेड़ से टकराई बाइक सवार युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपस्थ जनपद आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के भीलमपुर गांव निवासी धर्मराज (35) पुत्र किन्सराज मंगलवार की दोपहर जौनपुर से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही सबरहद बाजार के भरौली मोड समीप पहंुचे नींद के झोंके से अनियंत्रित होकर बाइक गड्ढे में लगे पे़ड से टकरा गई बाइक सवार धर्मराज गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।