जौनपुर: दहेज हत्या के आरोपित ससुर, पति व देवर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रेम प्रसंग में विवाहिता की कोर्ट मैरेज से हुई थी शादी
खेतासराय जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कलापुर मोड़ से पुलिस ने एक दहेज़ हत्या के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित में ससुर, देवर और पति शामिल है। आवश्यक कार्यवाही के बाद उनका चालान न्यायालय भेज दिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष सकलदीप सिंह ने बताया कि क़रीब एक सप्ताह पूर्व टिकरी खुर्द गांव निवासी विवाहिता खुश्बू की सन्दिग्ध परिस्थिति में जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई । मृतका की शादी सूरज से प्रेम प्रसंग के चलते कोर्ट मैरिज से हुई थी। बीते 27 मई को उसे गम्भीर अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि विवाहिता को दहेज़ के लिए ससुराल जनों द्वारा मारा पीटा जाता था, जिस से वह ज़हरीला पदार्थ .खाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है। शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मय हमराह आरोपित बेचन पुत्र स्व श्याम राज, विजय पुत्र बेचन और सचिन पुत्र बेचन को कलापुर मोड़ किसे दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक तीनो आरोपित भागने के फ़रिाक में वाहन का इंतज़ार कर रहे थे। प्रभारी एसओ सकलदीप सिंह ने बताया कि इस प्रकरण की जाँच चल रही है। गुनाहगारों को बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी एसओ सकलदीप सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश यादव, विवेक दूबे समेत अन्य शामिल रहे।
![]() |
Advt |