जौनपुर: मंदिर के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का अधिकारी ने किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उप निदेशक पर्यटन वाराणसी एवं विंध्याचल मंडल आरके रावत के निर्देश के क्रम में प्रभारी जिला पर्यटन सूचना अधिकारी सुश्री मनोकामना राय के द्वारा तहसील केराकत के ग्राम उदयचंद्रपुर में रामजानकी मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी परियोजना प्रबंधक यूनिट-37 सी एंड डीएस उप्र जल निगम के जेई अरविंद से ली और मौके पर मंदिर में शेड, इंटरलॉकिंग, आरसीसी बेंच लगा पाया गया। पर्यटन सूचना अधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को फशर््ा एवं रंगाई का कार्य कराये जाने का निर्देश दिया गया। परियोजना प्रबंधक यूनिट-37 सी0 एंड डीएस उप्र जल निगम के जेई अरविंद के द्वारा अवगत कराया गया कि कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। शेष कार्य को 10 दिन के अन्दर पूर्ण कराने का निर्देश प्रभारी पर्यटन जिला सूचना अधिकारी के द्वारा दिया गया साथ ही कार्य पूर्ण कराते हुए हस्तांतरण करने का निर्देश भी दिया गया। प्रभारी पर्यटन जिला सूचना अधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि शासन की मंशा के अनुरु प कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध रु प से पूर्ण कराया जाए। इस अवसर पर संदीप द्विवेदी सहित अन्य उपस्थित रहे।


