Jaunpur : फिर से बहिरी मोड़ तिराहे पर छाया अंधेरा | #NayaSaveraNetwork
- 2 दिन भी नहीं चली दुरूस्त की गई लाइट
- प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
कृष्णा सिंह
पतरही, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा के पतरही बाजार चन्दवक मुख्य मार्ग बहिरी मोड़ पर मई माह में जिला पंचायत सदस्य उषा किरण के द्वारा लाखों रुपये की लागत से लगवाई गई हाई मास्क लाइट फिर से उसी अवस्था में चली गई यानी अब फिर से खराब हो गई है। मीडिया की खबरों को संज्ञान लेने के बाद उसे बनवाया गया था लेकिन एक बार फिर से वह खराब हो गया है जिसके चलते शाम ढलते ही बाजार में अंधेरा छा जाता है।
विदित हो कि मीडिया में आयी खबर को देखते हुए खराब हुए लाइट को तुरंत कर्मचारी को भेजकर सही करा दिया गया था लेकिन वह ठीक से 2 दिन भी नहीं चल पाया और खराब हो गया। लाइट खराब होने जाने से बहिरी मोड़ पर शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। करीब हफ्तों से तकनीकी खराबी के चलते हाई मास्क लाइट बंद पड़ी थी, जिससे शाम होते ही तिराहे पर अंधेरा छा जाता था। यह बाजार का मुख्य रास्ता है, अंधेरा होने से चोर उचक्के सक्रिय हो जाते थे। लाइट लगने से शाम के समय लोगों को काफी फायदा मिलता था। इसके लगने से बहिरी मोड़ तिराहे की भी रौनक बढ़ गई थी, लेकिन लाइट खराब होने से रात में अंधेरा होने से दुकानों व घरों में चोरी का खतरा बना रहता था। ग्रामीणों, दुकानदारों और राहगीरों को अंधेरा होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस मुद्दे को जब मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो अधिकारियों के कान खड़े हो गए। फौरन कर्मचारी भेजकर लाइट को सही कराया गया, लेकिन 2 दिन बाद फिर से वैसी ही स्थित हो गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
Tags:
recent