बीएसएफ की 81वीं वाहिनी द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

रायपुर। 81वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आज़ादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत एवं विश्व रक्तदान दिवस उपलक्ष्य में मेगा रक्तदान शिविर का बड़े पैमाने पर आयोजन किया। मुंबई 26 एससीजी, एनएसजी (ब्लैक कैट कमांडोज) के डी.सी.रह चुके कर्नल राजेश कुमार लंगेह जिनका हाल ही में छत्तीसगढ़ की बीएसएफ 81 वीं वाहिनी में स्थानांतरण हुआ है। 

उन्होंने इस संवाददाता को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यहां के सामरिक मुख्यालय मुल्ला कैम्प में कमांडेंट राकेश सिन्हा के नेतृत्व एवम् मार्गदर्शन में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में  सर्व प्रथम कमांडेंट राकेश सिन्हा ने स्वयं रक्तदान कर इस शिविर की शुरुवात की।

इस शिविर में राजेश कुमार लंगेह (द्वितीय कमान अधिकारी), डॉ. तारिक अहमद, शैलेन्द्र शर्मा उप-कमांडेंट, विकास यादव उप- कमांडेंट तथा डॉ. दिनेश समेत अनेकों बीएसएफ अधिकारियों और जवानों ने भी प्रसन्नतापूर्वक रक्तदान करते हुए रक्तदान के लिए सभी को जागरूक और प्रेरित किया। इस अवसर पर कमांडेंट राकेश सिन्हा ने सभी बीएसएफ अधिकारियों और जवानों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया तथा समय- समय पर लगातार रक्तदान करते रहने की शपथ भी दिलवाई। 

कमांडेंट राकेश सिन्हा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के कार्मिक ना केवल सीमाओं पर देश के दुश्मनों का रक्त बहाने को तत्पर रहते हुए देश को महफूज रखने के लिए आतुर रहते हैं अपितु देश के भीतर जरुरतमन्दों के लिए रक्तदान के माध्यम से अपना रक्त देने के लिए भी सदैव तैयार रहते हैं। ये विशाल स्तर पर आयोजित और बेहद सफल मेगा ब्लड डोनेशन कैंप इसका जीवंत सबूत है। शिविर के अंत में कमांडेंट राकेश सिन्हा ने शिविर में रक्तदान करनेवाले सभी बीएसएफ को रक्तदान करने के लिए धन्यवाद दिया तथा उनको सम्मानित किया।


*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt

नया सबेरा का चैनल JOIN करें