जौनपुर: रोजगार मेला 14 जून को | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उप्र के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर निकट नारायण नर्सिंग होम जौनपुर में 14 जून 2023 को प्रात: 10 बजे रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र की 6 कम्पनियों के द्वारा शैक्षिक योग्यताधारी हाईस्कूल, इण्टर, आईटीआई एवं स्नातक उत्तीर्ण आयुसीमा 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थियों को कैम्पस सलेक्शन करेंगी। जिसमें अभ्यर्थी अपने योग्यतानुसार प्रतिभाग करते हुए विभिन्न पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह एवं सहायक सेवायोजन अधिकारी शशिकान्त सरोज ने बताया की रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति आईडी प्रूफ बायोडाटा सहित प्रतिभाग करने की अपील की है।

