जौनपुर: 14 जून तक पांच घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भदोही-जौनपुर मार्ग पर पालिटेक्निक चौराहा से सिटी स्टेशन तक रोड चौड़ीकरण का कार्य राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण का कार्य 4 जून से 14 जून तक कराया जायेगा। उक्त अवधि में 33/11 केवी नईगंज से पोषित 11 केवी टाउन नं-4 से पोषित क्षेत्रों में प्रात: 7 बजे से 12 बजे तक सामान्य विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय ने उक्त क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से कटौती अवधि में अपेक्षित सहयोग देने के लिए अपील किया है।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
![]() |
Advt. |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent