नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। बेरोजगार जन कल्याण संस्थान वाराणसी के तत्वावधान में विकास खंड डोभी के सभागार में शिक्षित बेरोजगार युवक,युवतियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी प्रशिक्षण प्रभारी प्रवीण कुमार दुबे ने देते हुए बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थी को पहले अपना नामांकन कराना होगा। नामांकन 12 जून से 15 जून तक विकास खंड डोभी के सभागार में होगा। इच्छुक युवक, युवतियों को जमीन का क्षेत्रफल, सर्वे नियम,नक्शा ,पैमाइश भूमि हदबंदी, भू-मापन इत्यादि से संबंधित प्रशिक्षण एवं जनरल नॉलेज के साथ रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों की न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण राष्ट्रीय विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज चंदवक दिया जाएगा। प्रशिक्षण की अवधि 15 दिन होगी।
 |
Advt
|
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|