नया सवेरा नेटवर्क
पथराव में बाल बाल बचे पुलिसकर्मी, पुलिस की गाड़ी का टूटा शीशा
दो घंटे बाद पुलिस ने लाठचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा
बक्शा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर कुल्हनामऊ गांव के पास रविवार की सुबह सैकड़ो महिलाओं की मौजूदगी में ग्रामीणों ने सड़क पूरी तरह जाम कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास किया तो उग्र ग्रामीणों ने र्इंट पत्थर चलाते हुए थाने की गाड़ी का शीशा तोड़ पुलिस पर पत्थर फेंकने लगे। पत्थर से हेलमेट पहने उपनिरीक्षक द्वय अजय सिंह व हंसराज यादव, दिवान नंदलाल यादव, बालमुकुंद घायल हो गए। सूचना पर सीओ सदर एसपी उपाध्याय, सिकरारा, तेजीबाजार की फोर्स पहुँच गई। सीओ के निर्देश पर लाठीचार्ज कर भीड़ को तीतर-बितर कर हटाया गया। उक्त गांव निवासी 28 वर्षीय शिवजीत व 26 वर्षीय सुजीत कुमार नोना की गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर केराकत मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आकर मौत की खबर सुबह सुन ग्रामीण सड़क पर आकर रोड जाम कर दिए। महिलाएं सड़क पर लेट विरोध प्रदशर््ान करना शुरू कर दीं। सूचना पर पहुँची पुलिस को देख ग्रामीण उग्र हो गए। थोड़ी देर में पहुँची भारी फोर्स ने लाठीचार्ज कर जाम को खुलवा करीब दो घण्टे बाद 9 बजे आवागमन को चालू करवा दिया। पुलिस ने मौके से करीब 8-10 बाइक को कब्जे में लेते हुए थाने ले गई। सीओ ने बताया कि मौके पर पीएसी भेजी जा रही है आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने गांव में भ्रमण कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Advt |
विज्ञापन |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ