मुंबई: शिवसेना ने संदीप, संतलाल यादव को बनाया शाखा प्रमुख | #NayaSaveraNetwork
ठाणे। जनपद ठाणे के कलवा (पूर्व) भास्कर नगर के रहिवासी वरिष्ठ समाजसेवी संतलाल यादव के होनहार युवा समाजसेवी एवं सर्वहितैषी संदीप कुमार यादव को ठाणे शहर शिवसेना कार्यालय पदाधिकारियों ने उत्कृष्ट प्रतिभावान को कलवा पूर्व का शाखा प्रमुख घोषित कर नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बताया जाता है कि कलवा पूर्व उत्तर भारतीयों का प्रमुख गढ़ माना जाता है जहां उत्तर भारतीयों की चाहत, एकजुटता राजनैतिक पार्टियों को किसी भी दिशा में मोड़ देती है। वैसे भी कलवा का पूर्वी क्षेत्र पहले से ही सैनिकों का गढ़ रहा है।इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए शिवसेना ने संदीप कुमार को शाखा प्रमुख बनाया है।
संदीप कुमार को शाखा प्रमुख बनाए जाने पर उत्तर भारतीयों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है सभी ने कोटि कोटि बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।