नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली थाना पुलिस तत्पर है। सीओ गौरव शर्मा के दिशा निर्देशन और कोतवाल आदेश त्यागी के नेतृत्व में इसके लिए प्रत्येक दिन कहीं न कहीं चेकिंग या फिर पैदल गश्त की जा रही है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को मुफ़्तीगंज पुलिस चौकी प्रभारी चंदन कुमार राय ने क्षेत्र के बेलाव बॉर्डर पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चार पहिया वाहनों की डिक्की चेक करने के साथ साथ और काली फि़ल्म उतरवाया। इसके अलावा दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी और तेज रफ्तार चलने वालों को रोककर फटकार लगाया तथा नियमानुसार चलने की सलाह दी। इस अवसर पर चौकी के हेड कांस्टेबल फूल कुमार द्विवेदी, बाबूलाल, सहित कांस्टेबल नीरज कुमार, चंदन कुमार आदि कांस्टेबल मौजूद रहे।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ