जौनपुर: सारे अनुमानों को मंगलमय बनाते है हनुमान: मदन मोहन | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: सारे अनुमानों को मंगलमय बनाते है हनुमान: मदन मोहन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नवनिर्मित हनुमान मंदिर में विधि-विधान से हुई प्राण प्रतिष्ठा

जयकारों के बीच निकली जल कलश यात्रा

सिरकोनी जौनपुर। क्षेत्र के मसऊदपुर कबूलपुर गांव में डीह बाबा परिसर में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में गुरु वार को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हुआ। सुबह घोड़े ,बैंड बाजे के साथ जयकारों के बीच जल कलश यात्रा निकली। यात्रा विभिन्न गांवो का भ्रमण करते हुए। बाबा जोगी बीर धाम  के समीप गोमती नदी से जल लेकर मंदिर स्थल पर पहुँची। इसके बाद आचार्य विजय शंकर पाठक के नेतृत्व में विद्यवानों  ने पूजन कराया । द्वितीय सत्र में रामकथा प्रवचन करते हुए काशी से पधारे मानस कोविद डॉ मदन मोहन मिश्र ने कहा कि भविष्य में होने वाली घटनाओं के आकलन को अनुमान कहते है।जो सारे अनुमान को मंगलमय बना दे उन्हें हनुमान कहते है। पूरी दुनिया का जो काम करे वो भगवान है। जो भगवान का भी काम करे वही हनुमान है। हनुमान जी ने प्रभु श्रीराम को सुग्रीव की व्यथा सुनाया और बिभषन को श्री राम की कथा सुनाया।महात्मा वही है जो जीवात्मा की व्यथा परमात्मा को व परात्मा की कथा जीवात्मा को सुनाकर उसे परात्मा से जोड़ देता है।हनुमान जी सीता को राम से राम को सीता से जोड़ देते है। जब कि रावण एक दूसरे से अलग करता है। समाज मे जो जोड़ने का काम करता है।वो हनुमान जी का सच्चा भक्त है। प्राण प्रतिष्ठा का तात्पर्य ये है कि वैदिक मंत्रों के द्वारा आचार्य मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा करते है और भक्तों की श्रद्धा जब जुड़ जाती है तो प्रेम से भगवत तत्व समाहित हो जाता है। आयोजक इंद्रशेन सिंह चौहान ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर योगेश श्रीवास्तव, रोमी श्रीवास्तव, अमर सिंह चौहान, कैरो सिंह चौहान, राजदेव चौहान, होरी लाल, राजेन्द्र जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ