वाराणसी: महिला पहलवानों के समर्थन में छात्रों ने निकाला मोर्चा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर पर शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने महिला पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन किया। भगत सिंह छात्र मोर्चा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने पुलिसिया दमन के खिलाफ आवाज उठाई। छात्रों ने सरकार से मांग की कि पहलवानों के आरोपों की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस दौरान आदर्श, उमेश, विनय, काजल, इप्शिता आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थे।