वाराणसी: अस्सी घाट से केदार घाट तक स्वच्छता अभियान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। नगर निगम प्रशासन की ओर से शुक्रवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मद्देनजर अस्सी घाट से केदार घाट तक सफाई अभियान चलाया गया। अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय के नेतृत्व में 50 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारियों ने श्रमदान किया।
इस दौरान नाविकों, पर्यटकों, स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। गंगा में प्लास्टिक उत्पाद न फेंकने और डस्टबिन का प्रयोग करने की अपील की गई। इस दौरान एनएसए डॉ. एनपी सिंह, जोनल अधिकारी भेलूपुर जितेंद्र कुमार आनंद, स्वास्थ्य निरीक्षक अपर्णा बाजपेई आदि मौजूद रहे।