नया सवेरा नेटवर्क
- उद्धव ठाकरे और पवार से करेंगे मुलाकात
मुंबई। आगामी लोकसभा का चुनाव में केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के विरोध में विपक्ष एकजुट हो रही है। इसी के तहत आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय मुंबई दौरे पर आ रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार सीएम केजरीवाल आने वाले 24 मई को मुंबई आएंगे। सबसे पहले वे शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे।
जबकि दौरे के दूसरे दिन यानी गुरुवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार से मिलेंगे। उद्धव ठाकरे और पवार से मुलाकात कर अरविंद केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के विरोध में विपक्ष को एकजुट करने के लिए रणनीति तय करेंगे।इसके साथ -साथ मुंबई मनपा सहित अन्य चुनाव को लेकर प्रदेश और मुंबई के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
आप ने कहा की लोकतंत्र को खत्म करने जा रही भाजपा सरकार को लोकसभा चुनाव में अपनी जगह दिखाने के लिए सभी दलों का एक साथ आना जरूरी है। इसी के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुंबई के दौरे पर आ रहे है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ