नया सवेरा नेटवर्क
नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने का है आरोप
मछलीशहर जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने नाबालिग के अपरहण करने वाले दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे ने बताया कि सोमवार साँय इंस्पेक्टर हरिनारायण वर्मा नगर में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नाबालिग को भगाने का आरोपित वि·ाास यादव, रामराय पट्टी, शिवापार थाना लाईन बाजार के खिलाफ कोतवाली में एक नाबालिग किशोरी को भगाने का मुकदमा दर्ज है। वह रोडवेज पर खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने घेरेबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह एक अन्य मामले में सेबू पुत्र नाजिर निवासी, अलबियाना मोहल्ला पर एक नाबालिग को बहला फुसलाकर कर भगाने के आरोप में तीन मई को मुकदमा दर्ज हुआ था। वह भी मडि़याहूं तिराहे से मंगलवार की भोर में कही भागने की फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घेरे बंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उपनिरीक्षक अखिलेश यादव, कांस्टेबल प्रतिमा गुप्ता, दीक्षा सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ