जौनपुर: निकाय चुनाव के चलते परीक्षा केंद्र बदले,नये केंद्र पर होगी परीक्षा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
करंजाकला जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा आजमगढ और मऊ मे आयोजित विभिन्न पाठ्यक्रमों की 8 से 13 मई तक की परीक्षा के परीक्षा केंद्र को बदल दिया गया है। नगर निकाय चुनाव के चलते 8 से 13 तक परीक्षा के केंद्र में बदलाव कर दिया गया है। शिवली नेशनल कालेज आजमगढ व डी.ए.वी पीजी कॉलेज आजमगढ की परीक्षा श्री दुर्गा जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चण्डेसर आजमगढ में होगी। इसके अलावा डी.सी.एस.के पीजी मऊ परीक्षा केंद्र की परीक्षा तालिमुद्दीन निस्वां महाविद्यालय मऊ मे परीक्षा कराई जाऐगी। परीक्षा के समय सारणी में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है पूर्व निर्धारित समय पर ही परीक्षा कराई जाएगी, सम्बन्धित छात्र व छात्राएं परीक्षा से सभी जानकारी वि·ाविद्यालय से सम्पर्क करके प्राप्त कर सकते है।