जौनपुर: सपा प्रत्याशियों को पुलिस कर रही परेशान:डॉ.अवधनाथ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जिलाध्यक्ष ने लगाया प्रशासन पर आरोप
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ.अवधनाथ पाल ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल के इशारे पर जिला प्रशासन खासतौर पर समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभासद पद के प्रत्याशियों को प्रताडि़त करने का काम कर रहा है। जिला प्रशासन की शह पर स्थानीय पुलिस ने इन लोगों के विरूद्ध लाल कार्ड जारी करते हुए मतदान के दिन घरों में रहने की हिदायत दी है केवल मतदान करने के लिए जा सकते हैं साथ ही फोन द्वारा उन्हें थाने पर बुलाकर घंटो तक बैठाया जा रहा है जिससे वे काफी परेशान हैं। डॉ.अवधनाथ पाल ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का सबको अधिकार है पर जिस तरह से पुलिस प्रशासन सपा प्रत्याशियों को प्रताडि़त कर रहा है उससे ये साफ प्रतीत हो रहा है कि सत्ता के इशारे पर लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है।