एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला यात्री को बिच्छू ने मारा डंक| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- इलाज के लिए एयरपोर्ट को भेजा अलर्ट
नई दिल्ली। नागपुर से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला यात्री को बिच्छू ने डंक मार दिया है. एयर इंडिया ने 23 अप्रैल को हुई घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यात्री का इलाज किया गया और अब वह खतरे से बाहर है.
नागपुर-मुंबई फ्लाइट (AI 630) में बिच्छू के पाए जाने का मामला सामने आया. इस घटना के बाद मुंबई एयरपोर्ट को सूचना भेजी गई फिर डॉक्टर को इलाज के लिए सूचित किया गया.
विमान के उतरते ही महिला यात्री के उतरने पर हवाई अड्डे पर डॉक्टर पहुंचे और बाद में अस्पताल में इलाज किया गया और छुट्टी दे दी गई.
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा ‘हमारे अधिकारी महिला यात्री के साथ अस्पताल गए और डिस्चार्ज होने तक यात्री को हर संभव सहायता की पेशकश की. अब वह खतरों से बाहर है.
- विमान के पूरी जांच के बाद बिच्छू को ढूंढ निकाला
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि ‘घटना की जानकारी मिलते ही एयर इंडिया की इंजीनियरिंग टीम ने विमान का गहन निरीक्षण किया और कीड़े मारनी वाली दवा छिड़की गई. टीम ने प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया और विमान के पूरी जांच के बाद बिच्छू को ढूंढ निकाला गया.
एयर इंडिया ने कहा, यात्रियों को हुई परेशानी और असुविधा के लिए हमें खेद है.’ इससे पहले भी उड़ती फ्लाइट में सांप और चूहे निकलने की खबरें सामने आ चुकी हैं.


%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)