लखनऊ: महिलाओं से जुडे मुद्दों पर फिल्म महोत्सव शुरू | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। एलयू के महिला अध्ययन संस्थान में सोमवार को तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन हुआ। यहां कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि फिल्में विभिन्न संस्कृतियों और दृष्टिकोण में एक खिड़की प्रदान कर सकती हैं।
इसके लिए कुलपति ने लगान और लाइफ इज ब्यूटीफुल जैसी फिल्मों का उदाहरण दिया। महिला अध्ययन संस्थान की कोऑर्डिनेटर प्रो. मानिनी श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म महोत्सव का उद्देश्य महिलाओं के लिए साक्षरता के महत्व, घरेलू हिंसा, पुरुषवाद और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर केंद्रित है।
- एलयू के दो शिक्षक सामाजिक असर पता करेंगे
लखनऊ विश्वविद्यालय के दो शिक्षकों को डिफेंस कॉरिडोर परियोजना के लिए जरूरी भूमि अधिग्रहण के सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन के लिए बनी समिति में जगह दी गई है। केंद्र सरकार की इस योजना में समाज कार्य विभाग के डॉ. अनूप कुमार भारतीय और समाजशास्त्र के डॉ. पवन कुमार मिश्रा को भूमि अधिग्रहण के सामाजिक असर के मूल्यांकन की जिम्मेदारी मिली है।
- कुलपति ने बांटी मिठाइयां
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने मजदूर दिवस के मौके पर अलग-अलग छात्रावासों के श्रमिकों को फल मिष्ठान, फल वितरित किया और अंगवस्त्रम पहनाकर उनका सम्मान किया।