नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। कोरोना का प्रकोप लगातार कम हो रहा है। सोमवार को 37 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। मरीजों की घटती संख्या से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। हालांकि सीएमओ ने लोगों से संजीदा रहने की अपील की है।
टूडियागंज में सात, ऐशबाग में पांच, चिनहट में चार लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं। इन्दिरानगर, एनके रोड में तीन-तीन लोगों में वायरस मिले हैं।
77 मरीजों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की है। मौजूदा समय में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 481 है। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना का पीक निकलने की उम्मीद जाहिर की है। फिर भी उन्होंने संक्रमण के प्रति जागरूक रहने की अपील की है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ