जौनपुर: समरस ने पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। पूर्वांचल के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पित भावना के साथ सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रही संस्था अपना पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सरपतहा थाना क्षेत्र के अमावा गांव निवासी एडवोकेट अशोक कुमार दुबे और संस्था के राष्ट्रीय संयोजक तथा रु द्रा इंटरनेशनल स्कूल, मिर्जापुर के चेयरमैन डॉ.अम्बरीष दुबे का गुरु वार को महमदपुर गुलरा गांव में, मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन के कार्यालय पर सम्मान किया गया। संस्था के महासचिव तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय ने कहा कि मुंबई उच्च न्यायालय में पीडि़तों को हक और अधिकार दिलाने के लिए हमेशा लड़ने वाले श्री दूबे अपनी संस्था के माध्यम से पूर्वांचल के विकास के लिए भी सदैव संघर्षशील रहते हैं। आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार डॉज़् सुभाष चंद्र पांडेय,समाजसेवी संतोष पांडेय, जितेंद्र पांडेय, अशोक पांडेय, राजकुमार दुबे आदि उपस्थित रहे। सत्कार प्राप्त कर खुशी जाहिर करते हुए श्री दूबे ने कहा कि यह सम्मान हमारे लिए एक प्रेरणा रुाोत का काम करेगा।
![]() |
Advt |