जौनपुर: तीन दिवसीय आयुर्वेद परीक्षा संपन्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले में स्थित पं. गंगा प्रसाद तिवारी शिक्षण समिति आयुर्वेद विद्यालय में चल रही तीन दिवसीय परीक्षा संपन्न हुई। जिले के रामपुर सोइरी असबरनपुर के अंतर्गत इस विद्यालय में डिप्लोमा, इन आयुर्वेद ,जनरल (प्रट्रिस ) की परीक्षाएं पूर्ण रूप से संपन्न हुई।
इस मौके पर प्रबंधक लालबहादुर तिवारी ने बताया कि इस विद्यालय में तमाम दूरदराज से छात्र-छात्राएं सम्मिलित होकर सुचारू रूप से पठन-पाठन में सक्रिय भागीदारी जताई है। आज के दौर में ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राएं सम्मिलित होकर परीक्षा का पूर्ण लाभ लिया।
इस विद्यालय से तमाम छात्र छात्राएं अपनी रोजी रोटी के लिए बाहर भी अपना पैर जमा हुए हैं इसी नाते इस आयुर्वेद विद्यालय से आए दिन तमाम छात्र-छात्राओं की जनसंख्या निरंतर बढ़ती जा रही है जिससे प्रतीत होता है कि जनपद का मात्र एक अग्रणी विद्यालय साबित होगा।


%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)