‘वंदे मातरम’ पर हंगामा, शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा और एआईएमआईएम पार्षदों में हाथापाई! | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मेरठ। उत्तर प्रदेश में हाल ही में नगर निगम चुनाव संपन्न हुआ है. इस बीच, मेरठ में महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि मारपीट की ये घटना एआईएमआईएम और भाजपा के पार्षदों के बीच हुई है. दरअसल, ये मारपीट वंदे मातरम गीत को लेकर हुई है. आरोप है कि एआईएमआईएम के पार्षद और वंदे मातरम गीत के दौरान खड़े नहीं हुए.शपथ ग्रहण समारोह मेरठ के सीसीएस यूनिवर्सिटी में चल रहा था.
हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हंगामे की सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. दोनों पार्टियों के नेताओं को काफी समझाने का प्रयास किया.लेकिन, वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. बीजेपी पार्षद बार-बार यही कह रहे थे कि इन्होंने वंदे मातरम नहीं गाकर अपमान किया है. जब बवाल बढ़ गया तो पुलिस को मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा.
- मेयर और पार्षद शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे
बता दें कि चुनाव में जीत के बाद मेयर और पार्षद पद के प्रत्याशी शपथ ग्रहण करने के लिए विश्विद्यालय के नेताजी सुभाषचंद बोस प्रेक्षागृह पहुंचे थे. इस दौरान शपथ दिलाने के लिए मेरठ कमिश्नर जे सेल्वा कुमारी मंच पर मौजूद थीं. जिलाधिकारी और एसपी ट्रैफिक सीओ भी मौके पर मौजूद थे. इसी बीच, आईएमआईएम के सदस्यों ने कहा कि वह वंदे मातरम नहीं गाएंगे. वह हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएंगे.राष्ट्र गान जन गण मन भी गाएंगे. लेकिन वंदे मातरम गीत किसी भी हाल में नहीं गाएंगे.
- एआईएमआईएम ने बीजेपी नेताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया
इसी बात को लेकर बीजेपी नेता विरोध जताने लगे. शुरुआत में कहासुनी हुई फिर देखते ही देखते हाथापाई की नौबत आ गई. वहीं, एआईएमआईएम के नेताओं ने बीजेपी नेताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि हंगामे की वजह से कुछ पार्षदों की शपथ नहीं हुई है. अब इनकी शपथ शनिवार को होगी. हालांकि, आईएमआईएम के पार्षद बीजेपी नेताओं के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
![]() |
विज्ञापन |