नया सवेरा नेटवर्क
- भोजन-नाश्ते का लुत्फ उठा सकेंगे यात्री
वाराणसी। बनारस रेलवे स्टेशन पर शनिवार से रेल कोच रेस्टोरेंट शनिवार से शुरू हो गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इस रेस्टोरेंट में 48 यात्रियों के बैठने की सुविधा है। यहां सभी तरह के लजीज शाकाहारी व्यंजन मिलेंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल का यह पहला रेस्टोरेंट आन व्हील है। सुमधुर संगीत के बीच यात्री सुस्वादु भोजन-नाश्ते का लुत्फ ले सकेंगे। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय, सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।
Advt |
0 टिप्पणियाँ