सूबे में सबसे गर्म रहा प्रयागराज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। गर्मी ने रौद्र रूप अख्तियार कर लिया है। शनिवार को प्रयागराज और मथुरा सूबे में सबसे गर्म स्थान रहे। दोनों जिलों का तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिले में एक दिन पहले के मुकाबले पारे ने करीब ढाई डिग्री की उछाल लगाई है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से आंधी और बारिश के आसार जताए हैं। हालांकि गर्मी से निजात के आसार अभी नहीं हैं।
शनिवार सुबह से ही धूप तीखी रही। सुबह नौ बजे तक ही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दोपहर बारह बजे तक गर्म हवाएं झुलसाने लगीं। घर से बाहर निकले लोग छांव तलाशते नजर आए। शहर की सड़कों पर धूप से बचने के लिए भागमभाग की स्थिति देखने को मिली। चिलचिलाती धूप से बचने के लिए लोगों ने ट्रैफिक नियम भी तोड़े।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शहर के दोनों तरफ नदियों की रेत के गर्म होने, दक्षिण भाग के पथरीला होने और हरियाली की कमी तापमान में उछाल का कारण बनी है। इसके साथ वाहनों से होने वाला प्रदूषण भी एक बड़ा कारण है। आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। ग्रीष्म लहर का प्रकोप बना रहेगा।