लखनऊ: बड़े मंगल पर चलेगा स्वच्छता अभियान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। सनातन महासभा की ओर से इस बार से ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को मंदिरों के आसपास लगने वाले भंडारे के पास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
संस्था के संयोजक डॉ. प्रवीण ने बताया कि पहले बड़े मंगल नौ मई को अलीगंज के नया हनुमान मंदिर और कुर्सी रोड स्थित गुलाचीन मंदिर के आसपास लगने वाले भंडारों पर स्वच्छता अभियान चलेगा।
इसके तहत लोगों को जागरूक कर अपील की जाएगी कि सड़क पर गंदगी न फैलाएं। लोगों से आग्रह किया जाएगा कि भंडारे के लिए नगर निगम द्वारा कराए जा रहे पंजीकरण को अवश्य कराएं, जिससे राजधानी स्वच्छ साफ-सुथरी रहे।