लखनऊ: ई-रिक्शा दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। डालीगंज चौराहा स्थित ई-रिक्शा दुकान में शुक्रवार तड़के करीब 4.30 बजे आग लग गई। पेट्रोल पम्प कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच चौक फायर स्टेशन से दो टीमें मौके पर पहुंच गईं। दुकान का शटर काटने के बाद राहत कार्य शुरू हो सका। दुकान के पास में ही पेट्रोल पम्प भी है। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।

डालीगंज के गोदावरी प्लाजा में रितिक जायसवाल की एसआर इंटरप्राइजेज नाम से ई-रिक्शा की दुकान है। गुरुवार को नगर निगम चुनाव के कारण रितिक ने दुकान नहीं खोली थी। शुक्रवार तड़के उन्हें पड़ोसियों ने फोन कर दुकान में आग लगने की सूचना दी। रितिक मौके पर पहुंचे। इस बीच चौक फायर स्टेशन से दो टीमें आ गईं। एफएसओ चौक पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि दुकान का शटर बंद था। 

अंदर से लपटें निकल रहीं थी। दुकान का शटर काट कर आग पर काबू पाया जा सका। रितिक ने बताया कि आग लगने से दुकान में रखा फर्नीचर जल गया है। हादसे के वक्त दुकान में एक ई-रिक्शा था। एफएसओ के अनुसार शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगने की बात सामने आई हैं।

आग बुझाने में जुटे पम्प कर्मी

गोदावरी प्लाजा के पास ही पेट्रोल पम्प हैं। शुक्रवार तड़के धुंआ और लपटें उठते देख पम्प कर्मी हड़बड़ा गए। डर था कि आग फैलते हुए कहीं पेट्रोल पम्प तक न पहुंच जाए। ऐसी परिस्थिति में पम्प कर्मियों ने पानी के साथ ही फायर एग्टिंगयूशर की मदद से आग को काबू करने की कोशिश की। लेकिन लपटें तेज होने के कारण सफलता नहीं मिली।


*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt



नया सबेरा का चैनल JOIN करें